कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में जहां कई कंटेस्टेंट्स ने लाखों और करोड़ों रुपये जीते। वहीं अमिताभ बच्चन के साथ भी उन्होंने जमकर मस्ती की। एक्टर आए दिन हर एपिसोड में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करते थे। लेकिन अब ये शो खत्म हो गया है ऐसे में बिग बी ने भावुक होकर इस शो को अलविदा कहा।
कौन बनेगा करोड़पति 15 का फिनाले का प्रोमो सामने आया है। जिसमें अमिताभ बच्चन शो को अलविदा कहते हुए काफी भावुक हो गए। उन्होंने काफी भारी मन से शो को गुडबॉय कहा साथ ही अपने लाखों फैंस के लिए संदेश दिया। बिग बी ने कहा कि, “देवी और सज्जनों अब कल से मंच नहीं सजेगा अब हम जा रहे हैं हमारा आना नहीं होगा।”
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन नम आंखो से कहते हुए नजर आए कि, “अपनों से यह कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे। न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन, इस दौर के लिए इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं शुभरात्रि।” इस दौरान बिग बी ने हाथ जोड़कर अपने फैंस को आखिरी सलाम किया।
अमिताभ बच्चन के साथ मौजूद महिला ने उनकी जमकर तारीफ कर भगवान का दर्जा किया। महिला कहती है कि, “हम में से किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन आज हम भगवान के सबसे लाडले को देख रहे हैं।” ये वीडियो वाकई ही इमोशनल कर देने वाला है क्योंकि अब हॉट सीट पर बैठिए सुनने को नहीं मिलेगा। फैंस के लिए यह केवल शो नहीं बल्कि अमिताभ से उनका रिश्ता है।