Punjab News: सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का विपश्यना कार्यक्रम पूरा हो गया है. शनिवार को वह पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ होरिशयारपुर (Hoshiarpur) के विपश्यना (Vipassana) केंद्र से रवाना हो चुके हैं. बता दें कि दिल्ली के सीएम सीएम केजरीवाल 19 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक विपश्यना ध्यान पर थे.
साधना से मिलती है असीम शांति
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपश्यना साधना के बाद अपने पोस्ट एक्स् में लिखा कि 10 दिन की विपश्यना साधना के बाद वहां से वापिस लौटा आया हूं. इस साधना से असीम शांति मिलती है. नई ऊर्जा के साथ आज से फिर जनता की सेवा में लगेंगे. सबका मंगल हो! इससे पहले सीएम केजरीवाल को रिसीव करने के लिए सीएम भगवंत मान 29 दिसंबर को ही चौहाल पहुंच गए थे. पंजाब के सीएम को 30 दिसंबर को आना था, लेकिन वह एक दिन पहले ही होशियारपुर पहुंच गए. दिल्ली के सीएम केजरीवाल आनंदगढ़ के विपश्यना मेडिटेशन सेंटर से सीधे चौहाल पहुंचे, जहां सीएम मान ने उनका स्वागत किया.
3 जनवरी की पेशी को लेकर सस्पेंस बरकरार
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम का विपश्यना में जाने से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में समन जारी किया था. उन्हें 21 दिसंबर को ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा था. इसके जवाब में सीएम ने ईडी के समन को गैर कानूनी करार देते हुए विपश्यना के लिए निकल गए थे. उसके बाद ईडी ने तीसरी बार सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया. ताजा नोटिस में ईडी ने अरविंद केजरीवाल से 3 जनवरी 2024 को ईडी दफ्तर में पूछताछ में शामिल होने को कहा है. अब देखना यह है कि सीएम 3 जनवरी को बातचीत के लिए ईडी दफ्तर पहुंचते हैं या नही.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal along with Punjab CM Bhagwant Mann leaves from Vipassana Meditation Centre in Hoshiarpur, Punjab
CM Kejriwal was on Vipassana meditation from December 19 to 30th December. pic.twitter.com/VjE0JNGlLV
— ANI (@ANI) December 30, 2023