*पंचकूला ब्रेकिंग*
*हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
प्रदेश के नागरिक जो पुलिस में शिकायते लेकर जाते है उसके लिए संतुष्टि दर बनाने की बात कही थी
इसकी खुशी है पुलिस ने एक व्यवस्था बनाई है
99 प्रतिशत से अधिक संतुष्टि दर हमारी है — डीजीपी कपूर
शिकायतों के निपटारे के लिए
थाने और चौंकियो में आने वाले लोगों की भी सन्तुष्टि दर 70 प्रतिशत पहुँच गई है — डीजीपी कपूर
नागरिक सेवाओं के लिए फीडबैक प्रणाली शुरू किया है इसमें लोगों की संतुष्टि दर 99 फीसदी है
डायल 112 के तहत संतुष्टि दर 92 फीसदी से ज्यादा है
डायल 112 में 630 एमरजेंसी रिस्पॉन्स विकल पूरे प्रदेश में लाए गए — डीजीपी कपूर
4 लाख से भी ज्यादा शिकायतें मिली है जिसमें 92.84 प्रतिशत लोगों ने संतुष्टि दर्ज की है — डीजीपी कपूर
डॉयल 112 में हमारा रिसपॉन्स टाइमिंग 8 मिनट 5 सेंकड पहुँच गया है
इसके इलावा जो दूसरी हेल्पलाइन है वो सभी डायल 112 पर जोड़ी गई है
महिलाओं के खिलाफ अपराधों समेत दूसरे अपराधों में 7 से लेकर 30 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है — डीजीपी कपूर
महिला सुरक्षा हमारी बड़ी प्राथमिकता है — डीजीपी कपूर
ऑटो रिक्शा का डेटा बेस बनाया है जोकि 8 जिलों में 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है , बाकी जिलों में 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है
इसके लिए सभी जिलों में 4 – 4 महिला पुलिस टीमें बनाई गई है जिनकी ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है
इनका काम सभी स्कूलों , कॉलेज औऱ दूसरे पॉइंट्स को सुरक्षित करना हमारा मकसद है
इन टीमों ने स्कूलों और कॉलेजो में जाना शुरू कर दिया गया है — डीजीपी कपूर
3800 से ज्यादा मुकदमे दर्ज करके साढ़े 5 हजार से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया गया है
618 बड़े तस्करो की गिरफ्तारी की है जो बड़ी मात्रा में ड्रग्स बेचते थे — डीजीपी कपूर
45 लोगो को एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 साल के लिए अंदर कर दिए गए है
पब्लिक आउट रीच का बड़ा कार्यक्रम साईकलोथोंन का शुरू किया था जिसका अच्छा रिजल्ट आया है — डीजीपी कपूर
साइबर क्राइम का एक बड़ा मुद्दा है जो पूरे देश मे उभर कर आया है — डीजीपी कपूर
1000 से 1200 शिकायत रोजाना प्राप्त होती है — डीजीपी कपूर
200 से 250 लोगो के साथ साइबर क्राइम होता है — डीजीपी कपूर
1930 पर आने वाली शिकायतों में 70 प्रतिशत तक पैसा दूसरे ख़तों में जाने से बच जाता है — डीजीपी कपूर
अक्टूबर में 17 , नवम्बर में 25 प्रतिशत और इस माह में 29 प्रतिशत तक पैसा ब्लॉक कर पाए
6 घंटे में अगर हमें शिकायत मिल जाती है तो पैसा ब्लॉक कर पाते है — डीजीपी कपूर
3900 से ज्यादा प्रोग्राम हमने किए है जिसमें 21 लाख से ज्यादा लोगो ने भाग लिया — डीजीपी कपूर