राममंदिर के उद्धाटन और रामला के प्राणप्रतिष्ठ का सभी को बेसब्री से इंतजार है.
इस दौरान योगी सरकार का आदेश है कि 22 जनवरी को केवल आमंत्रित मेहमान ही अयोध्या में प्रवेश कर सकेंगे. ऐसे में जिन श्रद्धालुओं ने होटल में एडवांस बुकिंग करा रखी हो उसे रद्द किया जाए. उस दिन भारत के विशिष्ट मेहमान आमंत्रित किए गए हैं. अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 विमान आने की संभावना है. उस दिन आमंत्रित मेहमानों में अतिरिक्त सरकारी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी भी होंगे. शासन प्रशासन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसलिए ये आदेश दिए गए हैं. गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश अयोध्या जिला प्रशासन को दिए.
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा यात्रियों के ठहराने के इंतजाम से अलग धर्मशाला एवं होटल में यात्रियों को निर्धारित दर पर रहने की व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के बाद निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि 22 जनवरी को लोगों ने अयोध्या में पहले से बड़ी संख्या में होटल की बुकिंग की है. होटलों में रुकने के लिए ट्रस्ट न्योता जरूरी है. VVIP सुरक्षा को देखते हुए, इस तरह बुकिंग कैंसिल हो सकती है. 22 जनवरी को अब अयोध्या में सिर्फ वहीं लोग रुक पाएंगे, जिनके पास Duty का पास या श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट का निमंत्रण पत्र होगा.
अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को दौरे पर रहेंगे. इससे पहले सीएम योगी ने कई अहम ऐलान किए हैं. बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों धर्मनगरी अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार मिलने वाला है. सीएम के अनुसार, राममय अवधपुरी में 30 दिसंबर को पीएम मोदी का भव्य नागरिक अभिनन्दन भी किया जाएगा.
सभी की सुरक्षा के साथ स्वागत भी
सीएम योगी ने दिए निर्देश में कहा कि उनकी जिम्मेदारी सभी की सुरक्षा के साथ स्वागत भी है. ऐसे सरकारी एवं पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार बेहतर होना जरूरी है. पुलिस बल में जोन वाइज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग फोर्स की तैनाती की जाए. इसके साथ एसटीएफ एवं एटीएस फोर्स भी रहेगी. उन्होंने निर्देश दिए कि अयोध्या रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट के मार्ग के गड्ढों को बेहतर किए जाए.