INDW vs ENGW Only Test: इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड की जमकर धुनाई कर डाली। टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स तक 7 विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 4 खिलाड़ियों ने फिफ्टी जड़ी।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही। ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 17 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं। उनके बाद शेफाली वर्मा 17 रन बनाकर आउट हुईं।
दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने धाकड़ प्रदर्शन किया। डेब्यू टेस्ट खेल रही शुभा सतीश ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। वह फिफ्टी जड़ने में सफल रहीं और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर शतकीय भागीदारी की। शुभा ने 69 रन की पारी खेली।
रोड्रिग्स ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 68 रनों की पारी खेली। यहाँ से कप्तान हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर यस्तिका भाटिया ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और दोनों के बीच शतकीय भागीदारी हुई। हरमन का दुर्भाग्य रहा कि वह फिफ्टी नहीं लगा पाई, कप्तान 49 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं।
भाटिया ने भी अपनी फिफ्टी पूरी का ली और 66 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। अंत में दीप्ति शर्मा भी पीछे नहीं रहीं। दीप्ति ने ने केवल नाबाद फिफ्टी जड़ी बल्कि टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 7 विकेट पर 410 रन था। दीप्ति 60 रन बनाकर नाबाद रहीं। स्नेह राणा 30 रन बनाकर आउट हुईं। पूरा वस्त्राकर 4 रन बनाकर नाबाद लौटीं। लॉरेन बेल ने 2 विकेट झटके।