चंडीगढ़। नई शिक्षा नीति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित।
हरियाणा निवास में हुई बैठक, हायर एजुकेशन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की शिरकत।
बैठक के बाद मूलचंद शर्मा का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति तैयार की गई है।
हरियाणा की शिक्षा नीति को साल 2025 तक पूरी तरीके से लागू करेगा।
इसको लेकर आज अहम बैठक हुई है जिसमें नई शिक्षा नीति पर चर्चा हुई।
नई शिक्षा नीति केजी से लेकर PG तक लागू होगी।
नई शिक्षा नीति लागू करने से देश में बड़े बदलाव होंगे।
पहले जहां क्लर्क और बाबू की शिक्षा के जरिए पैदा होते थे।
लेकिन अब नई शिक्षा नीति से कारोबारी और रोजगार देने वाले युवक तैयार होंगे।
नई शिक्षा नीति में उद्योग जगत की जरूरत के हिसाब से नए कोर्सेज शुरू किए जाएंगे।
बच्चों को प्रैक्टिकल शिक्षा देने पर ज्यादा जोर रहेगा।
सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को नई शिक्षा नीति लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।
सभी भवनों की कमी को दूर किया जाएगा और नए स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी।
हरियाणा में नियमों की अवहेलना करने वाले शिक्षण संस्थानों पर लगाई जाएगी लगाम।
सरकार विधानसभा में लाएगी नया कानून।
नियमों की अवहेलना करने वाले शिक्षण संस्थानों पर 10,000 से लेकर एक करोड़ तक की पेमेंट पेनल्टी लगाने का है प्रावधान।