चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान*
अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया उम्मीद के अनुसार
अनुच्छेद 370 साल 1964 में ही महत्वहीन हो गया था
1964 के बाद ही जम्मू कश्मीर में सड़के और राष्ट्रीय राजमार्ग बनने लगे थे– हुड्डा
असली मुद्दा जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का है– हुड्डा
सरकार को जम्मू की विधानसभा बहाल कर तुरंत चुनाव करवाने चाहिए– हुड्डा
पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जवाहरलाल नेहरू को दोषी बताए जाने पर हुड्डा की प्रतिक्रिया
जिन लोगों को इतिहास पता नहीं है उनको कुछ नहीं कहा जा सकता
जिनको इतिहास पता है, वह सब जानते हैं उस समय देश में क्या हालात थे– हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले शुक्रवार से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के सत्र में विपक्ष अनेक मुद्दे सरकार के समक्ष रखेग
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच विवाद पर हुड्डा का बयान
100 दिन तक हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में कोई खरीद नहीं हुई , लोगों को दवाइयां नहीं मिलने की वजह से परेशानियां हुई
क्या जनता ने खुद को परेशान करने के लिए इस सरकार को चुना था
सदन में सरकार से जरूर पूछूंगा कि इस मामले में किसकी जीत हुई
अनुच्छेद 370 को लेकर अनिल विज के बयान को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया खारिज
अनिल विज सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं है उनकी जगह कहां है मैंने रखी है
कांग्रेस का संगठन नहीं बनने पर हुड्डा का बयान
कांग्रेस के देश में 10 लाख एक्टिव सदस्य हैं बाकी संगठन बन जाएगा
लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरीके से तैयार है
जीतने वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाएगा
एसआरके गुट पर बोले हुड्डा कौन एसआरके इसके बाद नाम बताए जाने पर हुड्डा ने कहा रणदीप किरण सैलजा हम सभी कांग्रेस के नेता सभी को प्रदेश में घूमना चाहिए कांग्रेस के लिए
इंडिया गठबंधन पर नरम हुए हुड्डा कहा इंडिया गठबंधन अच्छी सोच आगे क्या होगा यह देखते , आप कांग्रेस के हरियाणा में गठबंधन पर बोला अभी यह कह पाना जल्दवाजी, यह सब बातें टेबल पर डिसकस होती है — हुड्डा