England Test Team for India Tour: इंग्लैंड की टीम अगले महीने टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। इसके लिए टीम की घोषणा हुई है। इंग्लिश टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अहम बात यह भी है कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम में 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और स्पिनर टॉम हार्टले को जगह मिली है। उनके अलावा एक और अनकैप्ड खिलाड़ी शोएब बशीर को भी इस इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है।
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट मार्क वुड हार्टले को टीम में शामिल करने का मकसद स्पिन विभाग को मजबूत करना है। भारत की स्पिन पिचों को देखते हुए उनको लाया गया है। जैक लीच पहले से ही टीम में शामिल हैं। उनके अलावा रेहाँ अहमद और अब बशीर को शामिल किया गया है। कुल चार स्पिनर हो गए हैं।
तेज गेंदबाजी विभाग में महज चार ही ऑप्शन हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के अलावा एटकिंसन टीम में हैं। उनके अलावा मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन भी इंग्लिश टीम में शामिल हैं। एशेज में खेलने वाले क्रिस वोक्स को बाहर बैठा दिया गया है। बेन स्टोक्स भी गेंदबाजी के लिए एक विकल्प हैं लेकिन वह पिछले कुछ समय से सिर्फ बल्लेबाजी ही करते दिखे हैं। विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट में दो नाम हैं। जॉनी बेयरस्टो के अलावा बेन फॉक्स को भी रखा गया है। हालांकि अंतिम इलेवन में बेयरस्टो ही रहेंगे लेकिन चोट या अन्य किसी समस्या को देखते हुए फॉक्स को भी टीम में शामिल किया गया है, टीम संतुलित नज़र आ रही है।