स्वतंत्रता दिवस पर लाल क़िले से भाषण दिया पीएम नरेंद्र मोदी ने, लेकिन सोशल मीडिया पर छाए हुए है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी.
मोदी के भाषण के दौरान केजरीवाल की एक तस्वीर ट्विटर पर ख़ासी चल रही है जिसमें उन्हें सोता हुआ बताया गया है.
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने इसे मीडिया का पूर्वाग्रह बताया है.
उन्होंने ट्वीट किया, “मीडिया इतना पूर्वाग्रह से ग्रस्त क्यों है? सिर्फ़ आप/केजरीवाल को निशाना बनाता है? जेटली/पर्रिकर सो रहे थे, मीडिया उनको नहीं दिखा रहा है? क्यों? क्यों?”
ट्विटर हैंडल @TrollKejri से ट्वीट किया गया, “मोदी के सामने तीन घंटे तक बिना बुलेट प्रूफ ग्लास के बैठना एक उपलब्धि है.”
वहीं @Babu_Bhaiyaa से ट्वीट किया गया, “केजरीवाल को चुप रह कर मोदी का भाषण सुनना पड़ा. कहां है आज़ादी? हम किस बात का जश्न मना रहे हैं?”
सत्यमेव जयते ने @IndiaReligion से लिखा, “केजरीवाल सपना देख रहे थे कि वो भी देश को इसी तरह संबोधित करेंगे. फिर तालियों से उनकी नींद खुल गई.”
सिवराम ने @ThirdEye_siva से ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल संदेह का लाभ ले सकते हैं. विपश्यना अभ्यास जारी है.”