बयाना. एक महिला के साथ रिश्तेदारी का झांसा देकर दो अज्ञात बदमाशों ने महिला को नशीली दवा सुंघाई और महिला से सोने के जेवरात लूट ले गए। इस महिला को करीब 2 घन्टे बाद जब होश आया तो पता चला कि बदमाश उससे सोने के जेवरात को लूट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, टोल प्लाजा आदि स्थानों पर जांच शुरू की है। पीडित महिला के साथ यह घटना बयाना के लाल दरवाजा के पास स्थित पुरानी चुंगी के पास हुई है।
पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप कांमर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर उसकी पुत्री रामा गुर्जर (50) अपनी ससुराल उच्चैन तियापट्टी से अपने मायके गांव सामरी आने के लिए निकली थी। जो उच्चैन से बयाना बस में बैठकर आई। जहां बयाना बस स्टैण्ड पर उसे दो युवक मिले। जिन्होंने अपनी बातों में लेकर रामा को दूर का रिश्तेदार बताते हुए बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद रामा बस स्टैण्ड से बयाना से सामरी अपने गांव जाने के लिए लाल दरवाजा के पास स्थित पुरानी चुंगी पर बस के लिए आई। जहां दोनों युवकों ने रिश्तेदार बन कर रामा को नशीली दवा सुंधा कर बेहोश कर दिया। पीडि़ता से सोने की तीन अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने की चैन आदि को लेकर फरार हो गए।पुलिस बोली- सोने के बिस्कुट के लालच में दिए महिला ने अपने जेबरात
इधर पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि रामा की ओर से पुलिस में मुकदमा अज्ञात दो जनों के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस जांच में मामला सामने आया है कि सोने की बिस्कुट का लालच देकर सोने के जेवरात पीडिता से उतरवाकर दो युवक ले गए है। बेहोश करने जैसी कोई बात नहीं है। महिला ने राजी राजी अपने जेवरात दो युवकों को दिए हैं। जब यह सोने की ईंट पीतल की निकली तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच प्रारम्भ कर दी है।इनका कहना
पीडि़ता ने सोने के बिस्कुट के लालच में आकर जेवरात दोनों युवकों को सौंपे हैं। नशीले पदार्थ सुघांने का कोई मामला नहीं है, युवक महिला के परिचित है, और कौन है, इसको लेकर जांच की जा रही है। जल्दी पकड़े जाएंगे।-सुनील कुमार, एसएचओ, पुलिस थाना बयाना।