Sai Sudharsan Maiden India Call-up: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। भारतीय टीम वहां टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में मुकाबला खेलने वाली है। टेस्ट वनडे और टी-20 तीनों में ही भारत की तरफ से अलग-अलग कप्तान होंगे। भारतीय वनडे टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। वनडे टीम में अधिकतर नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
वर्ल्ड कप खेलने वाले 8 खिलाड़ी बाहर: भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले तीन ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल सहित 8 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी वनडे टीम से बाहर हो गए हैं। साई सुदर्शन को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई है। साई सुदर्शन ने आईपीएल में गुजरात की तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था।
शुभमन गिल को नहीं मिला मौका: पिछले कुछ समय से वनडे फॉर्मेट भारत के लिए रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले से फैंस हैरान हैं। शुभमन गिल ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में लगातार रन बनाने का कारनामा किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ के साथ साई सुदर्शन या रजत पाटीदार ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
साई सुदर्शन ने दिखाया है दम: साई सुदर्शन की बात करें पहली बार सुदर्शन का नाम आईपीएल 2022 में सामने आया था। गुजरात टाइटंस के लिए सिर्फ पांच मुकाबले में 36.25 के औसत और 127.19 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 145 रन बनाए थे। साल 2023 में भी साई सुदर्शन ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन जारी रखा। साई सुदर्शन ने 8 मैचों में 51.71 की बेहतरीन औसत और 141.40 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 362 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़ा। आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 96 रनों की पारी खेली थी।
प्रदर्शन पर होगी नजर: साई सुदर्शन की तारीफ क्रिकेट के कई दिग्गज लगातार करते रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले साई सुदर्शन इस मौके को भुनाना चाहेंगे। साई सुदर्शन के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से दम दिखाने का बेहतरीन मौका होगा। साई सुदर्शन अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चयनकर्ताओं की उम्मीद पर खरे उतरते हैं तो उन्हें आने वाले सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है।