CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला दिया है। उन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अपनी मूल्यांकन पद्धति में बड़े बदलाव की घोषणा की है।
सीबीएसई ने तत्काल प्रभाव से छात्रों को डिविजन या डिस्टिंक्शन नहीं देने का फैसला किया है। बल्कि अब व्यक्तिगत विषय के प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करेगा।
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया कि छात्रों के अंकों की गणना के लिए सर्वोत्तम पांच विषयों के निर्धारण की जिम्मेदारी अब प्रवेश देने वाले कॉलेज की होगी।
विज्ञप्ति में जोर देते हुए कहा कि बोर्ड अंकों के प्रतिशत की गणना, घोषणा या सूचित नहीं करता है। यदि उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए अंकों का प्रतिशत आवश्यक है, तो कोई भी आवश्यक गणना प्रवेश संस्थान या नियोक्ता द्वारा की जानी चाहिए।