पंचकूला : हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने प्रदेशवासियों को नवरात्रों व विक्रमी संवत के नववर्ष की बधाई देते हुए उनकी सुख, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की। राज्यपाल शुक्रवार को अपनी धर्मपत्नी रानी सोलंकी के साथ श्रीमाता मनसा देवी चैत्र नवरात्रे के पहले नवरात्रे के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन व हवन में भाग लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने माता के दर्शन करने के बाद यज्ञशाला में घटस्थापन पूजन किया तथा हवनकुंड में आहुतियां डाली। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति के अनुसार देवी के नौ नवरात्रों में देवी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है तथा शरीर की शुद्धि के लिए माता के व्रत रखे जाते हैं। नवरात्रों से ही विक्रमी संवत का नववर्ष आरंभ होता है। उन्होंने कहा कि माता के चरणों में आज प्रार्थना की हैं कि सभी के जीवन में माता खुशियों भरे तथा समाज में अमन-चैन व भाईचारे का वातावरण बना रहे।
उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से माता के दर्शनों तथा अपनी मनोकामनाओं एवं इच्छाओं की पूर्ति के लिए नवरात्रों के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और माता की शक्ति से सभी भक्त संतुष्ट होकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ गणेश की भी पूजा इन दिनों श्रद्धालु करते हैं। हर वर्ष लोग इकट्ठे होकर माता की शक्ति की अराधना करते हैं और त्याग की भावना से दूसरों के दुख-सुख के हिस्सेदार बनने का संकल्प भी लेते हैं। उन्होंने बोर्ड के सभी अधिकारी व कर्मचारियों का भी विशेषतौर पर आभार प्रकट किया कि उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किये हुए हैं।