पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा में आगामी एक साल के भीतर हर घर में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा तथा हरियाणा को केरोसीन मुक्त प्रदेश बनाया जायेगा। मुख़्यमंत्री गुरुवार को बरवाला खंड के गांव श्याम-टू में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत आयोजित ग्राम सभा की कार्यवाई देखने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को बरवाला खंड के गांव श्याम-टू में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत आयोजित ग्राम सभा की कार्यवाई देखने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों के विकास व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिये ग्रामोदय से भारत उदय अभियान चलाया हुआ है जो देश के 5.50 लाख तथा प्रदेश के साढ़े 6 हजार गांवों में जारी है। देश के इतिहास में एक साथ इस ग्राम सभाओं का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। उन्होंने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर शुरू हुये ग्राम उदय कार्यक्रम के तहत तीन बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिसमें सामाजिक समरसता, किसान सभा व ग्राम सभाओं का आयोजन शामिल है।