*पंचकूला ब्रेकिंग*
हरियाणा बीजेपी की पंचकूला में अहम बैठक
*हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
केंद्र सरकार की महत्वकाशी विकसित भारत संकल्प एवम जनसंवाद यात्रा पूरे हरियाणा में होगी
केंद्र और राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं है इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करना जो छूट गया है उसे भी लाभ दिलवाना यह हमारा संकल्प है–नायब सैनी
यात्रा की रुपरेखा तय करने के लिए आज बैठक की गई है–नायब सैनी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल यात्रा की शुरुआत करेगे इस यात्रा में सभी विधायक, मेयर सांसद मौजूद रहेंगे–नायब सैनी
यह यात्रा 60 दिनो तक चलेगी हर दिन महत्वपूर्ण व्यक्ति यात्रा में सम्मिलित होगा–नायब सैनी
यात्रा के दौरान एक दिन में 2 कार्यक्रम आयोजित होगे–नायब सैनी
6223 पंचायतों को कवर करेगी यात्रा–नायब सैनी
58 वैन यात्रा के दौरान चलाई जाएगी–नायब सैनी
यह सरकार की योजनाये धरातल ओर पहुंच रही है या नही इसकी जानकारी जुटाना और जो छूट गए है उन्हें लाभ दिलवाना यह औचित्य होगा विकसित भारत संकल्प एवम जन संवाद यात्रा का–नायब सैनी
यह सरकार की यात्रा हैं, इसमे जिला उपायुक्त नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गए है–नायब सैनी
यात्रा में मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल होंगे–नायब सैनी
*हरियाणा कांग्रेस के कार्यक्रम पर बोले सैनी*
कांग्रेसी एक मंच पर इकठा नही बैठ सकते उनको अलग अलग करने के लिए कमेटियां बनाई जाती है
कांग्रेस में ही जन आक्रोश है–नायब सैनी
**कांग्रेस की दुकान में सामान नही रहा, तभी रेवड़ियां बाटने का काम कर रहे है–नायब सैनी*
4 उप मुख्यमंत्री बनाने का दावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर रहे हैं जो संभव नही वह मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोए है इसके दुष्परिणाम निकलेंगे–नायब सैनी
*महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूँ*
*जजपा के साथ चुनाव के बाद का गठबंधन है, आलाकमान का जो भी आदेश होगा उसी तर्ज पर काम होगा*–नायब सैनी
*दुष्यन्त चौटाला ने दूसरे प्रदेश यानी राजस्थान में बयान दिया है, यह उस प्रदेश का विषय है*–नायब सैनी
*कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीएम पर दिए बयान पर बोले सैनी*
कांग्रेस जिस प्रकार की अभद्र भाषा बोल रही है वह निंदनीय है ऐसा लगता कि कांग्रेस की दुकान से सामान खत्म हो चुका
कांग्रेस इतने साल राज करने के बाबजूद गरीबी दूर करने में नाकामयाब रही–नायब सैनी
मोदी और मनोहर सरकार ने गरीबों को ध्यान में रखते हुए काम किए जैसे चिरायु कार्ड, उज्ज्वला योजना, आवास योजना आदि है–नायब सैनी
इससे भी अधिक तमाम काम करने का काम बीजेपी सरकार ने किया यह मोदी की गारंटी है–नायब सैनी
कांग्रेस बौखलाई हुई है इसीलिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रही है–नायब सैनी
—
पराली को लेकर जो कार्य मनोहर सरकार ने किया वह जबरदस्त है इस पर मुहर कोर्ट ने लगाई है–नायब सैनी