Punjab News: पंजाब कैबिनेट में बड़ा बदलवा किया गया है. भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) में दो मंत्रियों के विभागों का दोबारा आवंटन किया गया है. कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा (Chetan Singh Jauramajra) को खान और भूतत्व विभाग दिया गया है. वहीं गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) अब सिर्फ खेल और युवा सेवा विभाग देखेंगे. उनसे खान और भूतत्व विभाग वापस ले लिया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भगंवत मान के पास 11 विभागों की जिम्मेदारी होगी.
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में बरनाला विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए गुरमीत सिंह मीत हेयर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. इससे पहले 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव में बरनाला से आम आदमी पार्टी की टिकट गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जीत हासिल की थी.
बरनाला में हुआ था मीत हेयर का जन्म
गुरमीत सिंह मीत हेयर का जन्म 21 अप्रैल 1989 को पिता चमकौर सिंह और माता सरबजीत कौर के घर बरनाला में हुआ था. मीत हेयर ने 10वीं तक की शिक्षा बाबा गांधा सिंह पब्लिक स्कूल बरनाला से और 12वीं नान मेडिकल सबजेक्ट से चंडीगढ़ से प्राप्त की. इसके बाद बीटेक की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद और टेक्नोलॉजी से की.
कौन हैं चेतन सिंह चेतन सिंह जौरामाजरा?
वहीं चेतन सिंह जौड़ामाजरा समाना से विधायक हैं. संघर्षपूर्ण जीवन से ऊपर उठकर वे विधायक बने. 4 साल की उम्र में पिता को खोने के बाद उन्होंने साउथ कोरिया में फैक्ट्री में काम किया. लड़की को बदमाशों से बचाने के लिए गोलियां भी खाईं. इसकी खूब चर्चा हुई थी.
सीएम भगवंत मान के पास विभाग
1. सामान्य प्रशासन
2. गृह मामले और न्याय
3. कार्मिक
4. सतर्कता
5. सहयोग
6. उद्योग और वाणिज्य
7. जेल
8. कानूनी और विधायी मामले
9. नागरिक उड्डयन
10. आवास और शहरी विकास
11. विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण
गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास विभाग
1. खेल और युवा सेवाएं
चेतन सिंह जौरामाजरा के पास विभाग
1. रक्षा सेवा कल्याण
2. स्वतंत्रता सेनानी
3. बागवानी
4. खान और भूविज्ञान
5. सूचना और जनसंपर्क
6. जल संसाधन
7. भूमि एवं जल का संरक्षण