Pakistani media On Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप स्टेज में 9 मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले को भी 70 रनों से अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई के वानखेड़े में जीत दर्ज की।
ट्रॉफी से बस एक जीत दूर: भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल बाद भारत के पास वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सभी को खासा प्रभावित किया है। उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिनकी हर जगह जमकर तारीफ हो रही है। रोहित शर्मा फील्ड पर काफी एग्रेसिव भी नजर आए।
ऐसे तो हर मैच में बनाएंगे 500 रन: पाकिस्तानी मीडिया ए स्पोर्ट्स पर बैठे पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। इस पैनल में शामिल वसीम अकरम, शोएब मलिक मिस्बाह उल हक और मोइन खान लगातार रोहित शर्मा की प्रशंसा करते नजर आए। वसीम अकरम ने कहा वह तो अच्छा है कि रोहित शर्मा जल्द ही आउट हो जाता है अगर वह भी शतक लगाने लगा तो फिर भारत हर एक मैच में 500 रन बनाएगा।
हर कोई कर रहा तारीफ: बता दें कि रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में एक अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। वह शुरुआती ओवर्स से ही विरोधी टीमों के गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं। रोहित शर्मा शुरुआती ओवर में तेज गति से रन बनाकर आने वाले बल्लेबाजों का काम आसान कर देते हैं। रोहित शर्मा का विस्फोटक अंदाज देखकर पाकिस्तानी दिग्गज भी उनकी सराहना कर रहे हैं।
कोहली के शतक पर कही ये बात: वहीं विराट कोहली के 50वें शतक पर पाकिस्तानी दिग्गज मिस्बाह उल हक ने कहा विराट कोहली के लिए यह तो रोज की बात हो गई है। ऐसा लगता है कि वह अपना ऑफिस जा रहे हैं और काम करके कर घर वापस लौट रहे हैं।