Current Ticket Booking: छठ पूजा के मद्देनजर इस वक्त बिहार जाने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रहा है। हालांकि भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने बहुत सारी स्पेशल ट्रेनें चलाई हुई हैं लेकिन इसके बावजूद लोगों के बीच टिकटों को लेकर मारामारी हो रही है। हालात ये है कि तत्काल विंडो भी खुलते ही दस मिनट में फूल हो जा रही है।
अगर आप भी छठ में घर जाने की इच्छा रखते हैं और आपका प्लान अचानक से बना है लेकिन टिकटों की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल ऐन वक्त पर टिकट बुक कराने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने Current Ticket Booking सुविधा भी शुरू की हुई है लेकिन बहुत सारे लोग इस सर्विस के बारे ेमें जानते नहीं हैं।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मौजूद है सर्विस
लेकिन अगर आप इस सर्विस के बारे में जान जाएंगे तो आपको इतने टाईट माहौल में भी टिकट आसानी से मिल जाएगा। आपको बता दें कि इस सुविधा के तहत आपको ट्रेन चलने के चंद मिनट पहले ही टिकट मिल जाएगा और ये सर्विस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रूपों में मौजूद है।
सीटें ट्रेन में खाली ना बचें इसलिए…
लेकिन इस सुविधा के तहत आपको टिकट तभी मिलेगा, जब ट्रेन में सीटें खाली होंगी। इसका टिकट सामान्य टिकट से कुछ सस्ता भी हो सकता है। ट्रेन चलने के टाइम से ठीक चंद घंटे पहले ये इस बारे में जानकारी IRCTC की साइट और टिकट विंडो पर तब मिलती है, जब कुछ लोग अपना रिजर्वेशन कैंसिल करवा चुके होते हैं, इस सुविधा का मतलब सिर्फ इतना है कि सीटें ट्रेन में खाली ना बचें।
तत्काल टिकट और करंट टिकट सर्विस अलग कैसे?
अब आप सोच रहे होंगे कि यही काम तो तत्काल का भी होता है तो फिर करंट टिकट बुकिंग सर्विस अलग कैसे है? तो आपको बता दें कि तत्काल सर्विस में आपको टिकट के लिए ज्यादा चार्ज देना पड़ता है, वो एक प्रीमियम सर्विस है और ये आईआरसीटीसी की ओर निर्धारित टाइम पर खोली जाती है लेकिन करंट टिकट सर्विस में अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है और इसमें ट्रेन चलने के कुछ वक्त पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं।