Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली इलाकों में हमलों की वारदात बढ़ गई है। नारायणपुर जिले में शनिवार को नक्सलियों ने भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या कर दी थी। वहीं अब दो जगह नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए।
सोमवार को नारायणपुर जिले और कांकेर में हादसा हुआ है। नारायणपुर जिले के मुरहापदर गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम को निष्क्रिय करने के दौरान आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया।
जबकि कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सोमवार को IED ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान और मतदान दल के 2 सदस्य घायल हो गए।
#WATCH | Chhattisgarh: The ITBP constable who was injured while neutralising an IED bomb planted by naxals in Murhapadar village of Narayanpur district today was taken to the district hospital. https://t.co/lQYyzaKvmU pic.twitter.com/VurhVtzXvj
— ANI (@ANI) November 6, 2023
पुलिस ने बताया कि बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के 4 मतदान दलों को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी पोलिंग बूथ जा रही थी। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के पास जवानों की गश्त बढ़ा दी है।
4 नवंबर में बीजापुर में हुआ था हादसा
इससे पहले बीजापुर में 4 नवंबर को बीजापुर जिले में आईईडी डिफ्यूज करने के दौरान एक जवान घायल हो गया था, जिसे नक्सलियों ने प्लांट किया था। बता दें कि गंगालूर थाना क्षेत्र के बुरजी गांव के पूर्व में नक्सलियों द्वारा तीन किलो वजनी आईईडी लगाया था।
2 दिन बाद मतदान
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होने जा रहा है,जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। पोलिंग टीम मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहा है। पहले चरण के तहत बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीट और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।