Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की ओर से विपक्षी दलों को खुली बहस की चुनौती दी गई थी. इसके बाद से विपक्षी पार्टियां लगातार सीएम मान को घेरने में लगी हुई हैं. पंजाब बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने एक बार फिर सीएम मान पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि लुधियाना (Ludhiana) के पुलिस आयुक्त को उनके पद से मुक्त कर दिया गया. सीएम मान सरकार 1 नवंबर को होने वाली ‘दिखावटी’ बहस से पहले शहर पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है. साथ ही उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री को किस बात का डर है?
सुनील जाखड़ ने कहा कि इस डिबेट का कोई फायदा नहीं होने वाला है. बंद ऑडिटोरियम में होने वाली ये डिबेट रही कैमरों तक रह जाएगी. जाखड़ ने आगे कहा कि इसी तरह की डिबेट करनी है तो मुझे और भगवंत मान को एक कमरे में बंद कर दो हम कबड्डी-कबड्डी खेल लेंगे और जो जीतेगा वो सही सलामत दरवाजा खोलकर बाहर निकलेगा. लुधियाना में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सुनील जाखड़ ने कहा कि अगर डिबेट करनी है तो खुले में करें.
‘जाखड़ बोले ध्यान भटकाने के लिए डिबेट हो रही है’
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि एसवाईएल मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए डिबेट की जा रही है, ताकि लोगों का ध्यान एसवाईएल की तरफ न जाएं. उन्होंने कहा कि सीएम मान को पंजाब के मुद्दों के बारे में कुछ नहीं पता है, वो सिर्फ लोगों का ध्यान भटका रहे हैं. सुनील जाखड़ ने कहा कि लुधियाना को पुलिस छावनी में बदला जा रहा है. इसके साथ जाखड़ ने दावा किया कि डिबेट से एक दिन पहले 4 डीआईजी, 8 एसएसपी को मौखिक रूप से कहा गया है वो लुधियाना पहुंच जाए. कुछ छात्रों के हॉस्टलों को भी सील किए जाने की तैयारी है.