Amit Shah taunts Rahul gandhi Priyanka gandhi: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सबसे ताकतवर गढ़ छिंदवाड़ा में अमित शाह ने कांग्रेस के राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पर तीखा तंज कसा। चुनावी रैली करने पहुंचे शाह कमलनाथ पर भी बरसे। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले कि ये भाई-बहन ( देश भर में घूमते रहते हैं और पूछते रहते हैं कि क्या हुआ। वे यह नहीं समझेंगे, क्योंकि उनकी जड़ें इटली से हैं, भारत से नहीं। कांग्रेस को सकारात्मक चीजें नहीं दिखतीं। जबकि आज हर जगह लोग भारत के विकास के बारे में बात कर रहे हैं।
राम मंदिर निर्माण को कौन रोकता था?
गृह मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राम मंदिर निर्माण को रोकती थी और बाधा डालती थी. 2019 में मध्य प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को बड़ी संख्या में सीटें दीं और दूसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. उन्होंने चुपचाप जाकर राम मंदिर की आधारशिला रखी और अब अगले साल जनवरी में भगवान राम की मूर्ति, वहां स्थापित की जाएगी.
बिखरी पड़ी है कांग्रेस
बीजेपी नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के समर्थक एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने को तैयार हैं। ऐसी पार्टी जो एकजुट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘एक परिवार के लिए राजनीति करने से मध्य प्रदेश की प्रगति नहीं हो सकती। शाह ने सभा कोई संबोधित करते कहा कि अच्छी सरकार और जनप्रतिनिधि के बारे में फैसला करने पांच साल में एक बार ही वक्त आता हैं। अच्छे और बुरे के निर्णय का वक्त आ गया हैं। शाह ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ को भी घेरा और कई मामलों में गंभीर आरोप लगाए। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस के किले को ढहाने बीजेपी पूरा जोर लगा रही हैं। पार्टी के दिग्गज हर हाल में इस बार यहां का मिथक तोड़ना चाहते हैं।