Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच बीते 13 दिनों से जंग जारी है। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर युद्ध का ऐलान किया था। इस खूनी संघर्ष की वजह से अब तक 4,700 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। घायलों का कोई हिसाब नहीं है। युद्ध के चलते गाज़ा पर हमले भी बढ़ रहे हैं। इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बड़ी जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बीते 13 दिनों में 1200 लोगों की वतन वापसी हुई है। इनमें 18 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपड़ेट
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया “ऑपरेशन अजय के तहत पांच उड़ानों में 1200 भारतीय वापस आए हैं, जिनमें 18 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। हम हमास के साथ जारी युद्ध के बीच इजराइल की स्थिति का आकलन कर रहे हैं और आवश्यकताओं के अनुसार हम आगे की उड़ानों की योजना बनाएंगे।”
युद्ध में फंसे भारतियों के लिए हेल्पलाइन सेवा
बता दें कि इजरायल में भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतियों की मदद के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। नई दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जो हर वक्त इजरायल और फिलिस्तीन मैं भारतीयों की स्थिति पर नजर रख रहा है। मदद के लिए इजरायल और हमास युद्ध में फंसे भारतीय फोन नंबर 1800118797 (टोल फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 या ईमेल आईडी situation@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।