Air India Express Flight Emergency Landing: दुबई से अमृतसर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को शनिवार को कराची में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। क्योंकि एक यात्री को चिकित्सीय जटिलता का सामना करना पड़ा और उसे तत्काल सहायता की आवश्यकता थी। यह जानकारी रविवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने दी।
एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, विमान यात्रियों को लेकर सुबह 08 बजकर 51 मिनट पर दुबई से रवाना हुआ। विमान में सवार एक यात्री अचानक चिकित्सीय जटिलता का सामना करना पड़ा। जिसके चलते दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर कराची में आपातकालीन लैंडिंग हुई। यात्री को “तत्काल चिकित्सा सेवाएं” प्रदान की गईं। यात्री का इलाज होने और उड़ान भरने की मंजूरी मिलने के बाद विमान दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर कराची से अमृतसर के लिए रवाना हुआ।
इससे पहले, 27 सितंबर को कारिपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद कन्नूर की ओर मोड़ दिया गया था। क्योंकि पायलट ने विमान के कार्गो होल्ड में आग की चेतावनी वाली लाइट देखी थी। उस वक्त फ्लाइट में करीब क्रू मेंबर्स समेत 176 लोग सवार थे।
इसी तरह की एक घटना में जुलाई में हुई थी। मुंबई से रांची जाने वाली इंडिगो की उड़ान को एक यात्री की मेडिकल आपात स्थिति के कारण नागपुर हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया था। हालांकि, यात्री को उतरने पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह अपनी बीमारी के कारण दम तोड़ चुका था।