Punjab News: पंजाब न्यूज: पंजाब पुलिस द्वारा सुखपाल सिंह खेहरा (Sukhpal Singh Khaira ) को पुलिस (Punjab Police) द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति में घमासान चरम पर पहुंच गया है. इस बात को लेकर जारी सियासी बयानबाजी के बीच अब खेहरा के बेटे मेहताब सिंह (Mehtab singh) का बयान सामने आया है. उनका कहना है, “सुखपाल सिंह ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) और उनकी पार्टी का नशे में धुत चेहरा उजागर किया. वह हमेशा पंजाब में नशीली दवाओं के ओवरडोज़ से मरने वालों के परिवारों के साथ खड़े रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि जब भी कोई आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ बोलता है, तो यही होता है. 5 साल में यह मेरे पिता की दूसरी गिरफ्तारी है. उनकी बार-बार गिरफ्तारी सच बोलने का दुष्परिणाम है. पिता सुखपाल सिंह खेहरा की ताजा गिरफ्तारी के लिए 2015 की एफआईआर को आधार बनाया गया है. उस एफआईआर पर कोर्ट हमें बुलाया था और हमने उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी उस आदेश को रद्द कर दिया था”
पंजाब में विपक्ष को डराने की कोशिश
इससे पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सुखपाल सिंह खेहरा की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी पर कहा था कि उन्होंने राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाए हैं. भगवंत मान सरकार ने उनकी गिरफ्तारी के जरिए पंजाब की जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने की कोशिश की है. राजा वडिंग ने आगे कहा कि पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी विपक्ष को डराने की कोशिश और आम आदमी पार्टी सरकार के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक चाल है. हम सुखपाल खेहरा जी के साथ मजबूती से खड़े हैं. पंजाब की इस सियासी लड़ाई को हम अंजाम तक पहुंचाएंगे.