Parineeti Chopra-Raghav Chadha Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा की शादी पूरी हो चुकी है। शादी की रस्मों के पूरी होते ही अब परिणीति और राघव एक दूजे के हो चुके हैं। अब दोनों रियल लाइफ में पति-पत्नी का रोल निभाते नजर आएंगे। दूल्हा और दुल्हन शादी के सात वचन ले चुके हैं और एक दूसरे को अपना चुके हैं। आपको बता दें कि परिणीति और राघव के फैंस को इस शादी का बड़े ही लंबे समय से इंतजार था। ‘राघव की हुईं परिणीति…’ ये गाना उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में गूंज उठा था। जयमाला सेरेमनी के दौरान ये सॉन्ग गाया गया।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बने बाराती
परिणीति और राघव की शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं। होटल के बाहर तक शादी की पूजा की आवाजें साफ सुनाई दे रही थीं। वहीं रिश्तेदारों का आना-जाना भी लगातार लगा हुआ था। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के वेडिंग वेन्यू से कुछ और तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बाराती बनकर सिर पर सफेद साफा बांधे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं खबर है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गलोत रात में गाला डिनर के समय शादी की पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
राघव चड्ढा ने पहनी है सफेद शेरवानी
वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह पीली पगड़ी पहने हुए नाव में बैठते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूल्हेराजा राघव चड्ढा ने अपनी शादी पर सफेद रंग की शेरवानी पहनी थी। पंजाबी रीति रिवाज से परिणीति और राघव की शादी संपन्न हुई है। आपको बता दें कि अब शाम 6.30 बजे दुल्हन परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी और आज रात को 8 बजे से गाला डिनर का आयोजन किया गया है।
100 निजी सुरक्षा गार्ड हैं तैनात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी के लिए कार्यक्रम स्थल पर 100 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। आपको बता दें कि वेडिंग डेस्टिनेशन होटल ‘द लीला पैलेस’ उदयपुर के फेमस पिछोला झील के बिल्कुल बीच में बना स्थित है। ऐसे में झील के बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। इन होटलों की जेटी पर भी विशेष सुरक्षा तैनात की गई है।
मोबाइल कैमरे पर चिपकाए गए हैं टेप
होटल सूत्रों के मुताबिक इस शाही शादी की तस्वीरें और वीडियोज किसी भी तरह से बाहर लीक न हों, इसके लिए खास तैयारी की गई थी। होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल कैमरे पर नीले रंग का टेप चिपकाया गया था ताकि वह शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो या फोटो न ले सकें। आपको बता दें कि इस नीले टेप की खास बात ये है कि एक बार इसे मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई इसे हटा देगा तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा।
शादी के मेन्यू में पंजाबी फूड आइटम्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की पार्टी के मेन्यू में पंजाबी फूड आइटम्स को सबसे ज्यादा जगह मिली है। मेन्यू में वेज और नॉन वेज मिलाकर कई तरह के पंजाबी व्यंजनों को शामिल किया है। पंजाबी स्नैक्स आइटम से लेकर मेन कोर्स में भी पंजाबी डिसेज को एड किया गया है। वहीं परिणीति की पंसद के इटैलियन और फ्रैंच फूड आइटम्स को भी मेन्यू में रखा गया है। इसके अलावा शादी में शामिल होने वाले बच्चों के लिए कई तरह की मैगीज और कैंडीज को भी एड ऑन किया गया है।