श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 399 रन बनाए हैं। भारत के लिए अय्यर ने 90 गेंद पर 105 और गिल ने 87 गेंद पर 104 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लिए।
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए हैं।
भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 399 रन बनाए हैं। अय्यर ने 90 गेंद पर 11 चौके और तीन सिक्स की मदद से 105 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक था। वहीं गिल ने 87 गेंद पर चार सिक्स और छह चौके की मदद से 104 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कप्तान केएल राहुल ने 52 और सूर्यकुमार यादव ने 60 रनों की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की। हालांकि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और 12 गेंद में आठ रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे। लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की।
31वें ओवर में भारी ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, इस ओवर में शॉन एबॉट गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर एबॉट ने श्रेयस का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। इसके बाद श्रेयस वापस पवेलियन लौटने लगे। हालांकि, ऑनफील्ड अंपायर कैच को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने तीसरे अंपायर को रेफर कर दिया। तीसरे अंपायर ने रिव्यू में देखा कि एबॉट कैच लेते वक्त पूरी तरह कंट्रोल में नहीं थे और गेंद जमीन से भी लगी थी। ऐसे में श्रेयस को जीवनदान मिला और तीसरे अंपायर ने नॉटआउट दिया।
श्रेयस वापस लौटे और अगली ही गेंद पर चौका जड़ा। हालांकि, वह जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और उसकी अगली गेंद पर फिर बड़े शॉट के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इस बार एबॉट की गेंद पर श्रेयस का कैच मैथ्यू शॉर्ट ने लपका। इसके बाद शुभमन गिल भी शतक लगाने के बाद बड़े शॉट के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
302 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। ईशान किशन को एडम जैम्पा ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। वह 18 गेंदों में दो चौके और दो सिक्स की मदद से 31 रन बना सके। 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांचवां झटका लगा। राहुल ने 38 गेंदों में तीन चौके और तीन सिक्स की मदद से 52 रन बनाकर ग्रीन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को समाप्त किया और टीम को 400 के करीब पहुंचाया। सूर्यकुमार ने 36 गेंद पर 6 चौके और 6 सिक्स की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने दो, शॉन एबॉट, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड ने एक- एक विकेट झटके।