Parineeti Chopra-Raghav Chadha Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी की रस्में आज सुबह यानी 23 सितंबर से ही शुरू हो चुकी हैं। शादी का जश्न इस समय जोरों पर है। आज सुबह ही राघव और परिणीति को हल्दी भी लग तुकी हैं। हालांकि शादी की रस्मों से जुड़ी कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर करने पर सख्त मनाही है। हालांकि शादी में पहुंचे मेहमान वेडिंग वेन्यू की कुछ तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। थोड़ी ही देर में परिणीति चोपड़ा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी शुरु हो जाएगी। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवांत मान शादी समारोह में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं।
दिल्ली और पंजाब के सीएम उदयपुर पहुंचे आपको बता दें कि डीजे सुमित सेठी दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवारों को अपनी धुनों पर नचाने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। इसके बाद ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उदयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया। दिल्ली के सीएम के बाद ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवामत मान भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। आज सुबह ही परिणीति चोपड़ा के बुआ और फुफा, वहीं राघव चड्ढा के नाना-नानी और मामा-मामी भी शादी में शामिल होने के लिए द लीला पैलेस पहुंच चुके हैं।
7 बजे से शुरू हुआ है संगीत सेरेमनी आज यानी 23 सितंबर की सुबह 11 बजे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी की रस्म के साथ ही शादी का जश्न शुरू हो चुका है। इसके बाद दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक मेहमानों के लिए वेलकम लंच का आयोजन किया गया था। अब शाम 7 बजे से परिणीति और राघव की मेहंदी और संगीत सेरेमनी शुरू हो चुकी है जिसकी पार्टी देर रात तक चलेगी। संगती सेरेमनी की थीम है ‘आओ 90 के दशक की तरह पार्टी करें’। इस पार्टी में चार चांद लगाने के लिए ही डीजे सुमित सेठी को बुलाया गया है।
200 मेहमानों और 50 वीवीआईपी के आने की उम्मीद मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव की शादी में करीब 200 मेहमानों और 50 वीवीआईपी के आने की उम्मीद जताई जा रही है। उदयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों का लगातार आना जारी है। उदयपुर एयरपोर्ट भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के जश्न में डूबा हुआ नजर आ रहा है। उदयपुर एयरपोर्ट पर कपल के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। एयरपोर्ट के अंदर कई जगहों पर मेहमानों के वेलकम के लिए फूलों से डेकोरेशन भी की गई है। गेस्ट्स का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया जा रहा है। आपको बता दें कि एयरपोर्ट के अंदर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।
10 लाख रुपए के महाराजा सुइट में होगी शादी
कल 24 तिसंबर 2023 को परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर राघव चड्ढा की शादी होगी। शादी का आयोजन उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में किया गया है। जिस महाराजा सुइट में परिणीति और राघव की शादी का आयोजन किया गया है उसका एक रात का किराया करीब 10 लाख रुपए है। ये महाराज सुइट 3500 स्क्वायर फीट एरिया में फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस होटल में शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए 8 सुइट और 80 कमरें बुक किए गए हैं।
24 सितंबर 2023 को राघव-परिणीति करेंगे शादी
आगामी 24 सितंबर 2023 को दूल्हेराजा राघव चड्ढा की दोपहर 1 बजे सेहराबंदी होगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे बारात का प्रस्थान होगा। राघव बारातियों के साथ नाव में सवार होकर होटल द लीला पैलेस पहुंचेंगे। वहीं 24 सितंबर को शाम 4 बजे कपल के फेरे का आयोजन किया गया है। इसी दिन शाम 6 बजे विदाई होगी और रात 8:30 बजे रिसेप्शन और गाला डिनर का आयोजन किया गया है।