G20 Summit 2023: भारत की राजधानी नई दिल्ली में रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत 30 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्क्षों व प्रनिधियों ने भाग लिया. सम्मेलन के दौरान भारत ने विदेशी मेहमानों के लिए ठहरने से लेकर खाने तक शानदार इंतजाम किए थे. वहीं, मेजबान भारत अपने मेहमानों को गिफ्ट देना भी नहीं भूला. इसके लिए भारत में विदेशी मेहमानों को दिए जाने वाले तोहफों के लिए ऐसी चीजों का चुनाव किया, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक तो देखने को मिले ही, साथ ही उसमें मित्रता की मिठास का संदेश भी छिपा हो.
इन तोहफों में हस्तनिर्मित कलाकृतियों और उत्पादों का एक आकर्षक संकलन शामिल था, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में बहुत कुछ बताता है. कुछ उत्पाद सदियों की परंपरा के उत्पाद हैं और उनकी अद्वितीय कारीगरी और गुणवत्ता के लिए दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं. इन्हें कुशल कारीगरों के हाथों से सावधानीपूर्वक बनाया गया था. कुछ उत्पाद हमारे देश की अनूठी जैव-विविधता का परिणाम हैं.
भारत ने विदेशी मेहमानों को एक दुर्लभ प्रजाति का शहद भी गिफ्ट किया है. जिसमें सुंदरबन मल्टीफ्लोरा मैंग्रोव हनी शामिल है. दरअसल, सुंदरबन दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है, जो बंगाल की खाड़ी में गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदियों के संगम से बने डेल्टा पर स्थित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20, राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को विशेष उपहार दिए, जिनमें भारत से उत्पन्न खादी स्कार्फ भी शामिल है. खादी एक पर्यावरण-अनुकूल वस्त्र सामग्री है जो सभी मौसमों में अपनी सुंदर बनावट और बहुमुखी प्रतिभा के लिए सबसे पसंदीदा है. इसे कपास, रेशम, जूट या ऊन से बुना जा सकता है. यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सबसे महत्वपूर्ण प्रतीकों में से एक है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसका नाम स्वयं महात्मा गांधी ने रखा था.
इसके साथ ही सरकार ने भारत की G20 अध्यक्षता के उपलक्ष्य में 26 जुलाई 2023 को विशेष G20 डाक टिकट और सिक्के जारी किए. प्रगति मैदान में भारत मंडपम के उद्घाटन के दौरान G20 इंडिया टिकट और सिक्के जारी किए गए.
सिक्कों और टिकटों दोनों के डिजाइन भारत के जी20 लोगो और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ या ‘वन अर्थ’ की थीम से प्रेरणा लेते हैं. एक परिवार. एक भविष्य’. 20-20 मूल्यवर्ग के दो डाक टिकट, 1 दिसंबर 2022-30 नवंबर 2023 तक भारत की जी20 प्रेसीडेंसी अवधि का जश्न मनाने के परिचायक हैं-
भारत सरकार ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी को सागौन की लकड़ी के बक्से में इक्कत स्टोल भेंट किया है. यह ओडिशा के कारीगरों द्वारा बनाई गई एक कालजयी कृति है. यह एक पारंपरिक शहतूत रेशम स्टोल है जो उत्कृष्ट इकत तकनीक से सुसज्जित है. आपको बता दें कि इक्कत रेशम या कपास पर रंगाई की एक सावधानीपूर्वक की कई कलाकृति है.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी को बनारसी रेशम के स्टोल भेंट किए. ये स्टोल भारत के खूबसूरत खजाने हैं. बनारसी रेशम के स्टोल शादियों और विशेष अवसरों के लिए पसंद किए जाते हैं. भारत की तरफ से यह गिफ्ट कदम लकड़ी के बक्से में प्रस्तुत किया गया है.
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री की पत्नी को कांजीवरम स्टोल भेंट किए. कांजीवरम स्टोल शुद्ध शहतूत रेशम के धागों से कुशल बुनकरों द्वारा हस्तनिर्मित किया जाता है. यह बहुत टिकाऊ और मजबूत कपड़ा है.