G20 Summit India Live: सुबह 10 बजे से G20 समिट की होगी शुरुआत
9 और 10 सितंबर को दो दिन चलने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत तैयार है. भारत मंडपम में सुबह 10 बजे से सम्मेलन की शुरुआत होगी. पीएम मोदी 10.15 उद्घाटन भाषण देंगे. शिखर सम्मेलन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. दोपहर डेढ़ बजे से 3 बजे तक चलेगा मुलाकातों का सिलसिला चलेगा.
G20 Summit India: जी20 समिट की मेजबानी कर रहा है भारत, ये रहा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 9.30 से 10.30 बजे- बैठक स्थल भारत मंडपम पर नेताओं का आगमन. ग्रुप फोटो सेशन
पीएम मोदी सुबह 10.15 बजे के करीब उद्घाटन भाषण देंगे
सुबह 10.30 से 1.30 बजे- बैठक का पहला सत्र ‘One earth’ शुरू होगा
दोपहर 1.30 से 3 बजे बजे- पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
दोपहर 3 से 4.45 बजे- बैठक का दूसरा सत्र ‘One family’ शुरू होगा
शाम 7 से रात 8 बजे- राष्ट्रपति मुर्मू डिनर की मेजबानी करेंगी
रात 8 से 9.15 बजे- डिनर के बाद नेताओं की बातचीत
G20 Summit 2023 Live: भारत के लिए G-20 कैसे गेमचेंजर होगा?
भारत सुपर पावर बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ेगा
दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने में भारत को मदद मिलेगी
ग्लोबल साउथ में हिंदुस्तान का कद और ज्यादा ऊंचा होगा
चीन और पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पक्ष मजबूत होगा
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के ताकतवार देशों का साथ मिलेगा