चंडीगढ़ : BJP के दोनों उम्मीदवार जीत सकते हैं राज्यसभा का चुनाव कुछ कांग्रेसी विधायक चौधरी विरेंद्र सिंह के पक्ष में कर सकते हैं मतदान।
सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से कांग्रेस के 3 विधयकों को छोड़ कर बाकी चौ. बीरेंदर सिंह के पक्ष में कर सकते है मतदान। जब के सब का ध्यान बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा पर लगी हुई है कि उन्हें कांग्रेस या इनेलो के विधयकों के समर्थन की जरुरत पड़ेगी। लेकिन बीजेपी चौ. बीरेंदर सिंह के पहले कोंग्रसी होने का पूरा लाभ लेने की नीति बना चुकी है। जब के इनेलो ये सोच कर चल रही है है कि बीजेपी उसके किले में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है।
आज जब कैबनेट मंत्री अनिल विज से इस बारे बात की गई तो उन्होंने भी पार्टी की रन नीति को बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि नीति चलने के लिए होती है ना के बताने के लिए, कई बार तो नीति का पता 100 साल तक चलता।
बीजेपी राज्य सभा में बहुमत में नहीं है ऐसे में बीजेपी की नीति इसी ओर होगी कि कैसे भी दोनों उम्मीदवारों को राज्य सभा भेजा जाए।
ज्ञान चंद गुप्ता को राज्य सभा चुनाव से एक दम पहले चीफ विेफ होने के नाते राज्य मंत्री का दर्जा देना भी इसी दिशा में एक कदम के नाते देखा जा रहा है।