Basti news: पैकवलिया थाने की पुलिस ने शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि अपने आप को सचिवालय का पंचायती राज अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर 200 लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुका है।
ये मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है जहां पैकवलिया थाने की पुलिस ने शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि अपने आप को सचिवालय का पंचायती राज अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर 200 लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुका है। पकड़े गये इस नटवरलाल का नाम प्रवीण कौशल पांडेय उर्फ भवानी उर्फ संतोष गोरखपुर के पिपराइच का रहने वाला है, इसने अपने कई नाम रखे हुए हैं ताकि इसे कोई पकड़ न सके। लेकिन पुलिस से बचने में यह कामयाब नहीं रहा… इसके पास 2 मोबाइल, पंचायत चुनाव में जीतने वाले 6 प्रत्याशियों प्रतापगढ़, कौशांबी, रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुरखीरी, संतकबीरनगर का विवरण मिला है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने बाताया कि 19 जून को विक्रमजोत के रामपति ने तहरीर दी कि अनिल सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके भाई की लड़की को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपए लिए हैं, लेकिन अभी तक कोई नौकरी नहीं मिली। पुलिस हरकत में आई और धारा 406, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
ठगी का अनौखा तरीका
पुलिस की जांच से पता चला है कि इस नटवरलाल ने नौकरी दिलाने के नाम पर 200 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है । यह लोगों को अपने जाल में फंसा लेता था… लोगों को नौकरी दिलाने की बात कर खाते में पैसा मांगा लेता था । पैसा मिलने के बाद सिम को तोड़ कर फेंक देता था । पुलिस ने जब इस नटरवलाल से पूछताछ की तो इसने बताया कि विजयी ग्राम प्रधानों की लिस्ट इंटरनेट से निकाल कर उनसे मोबाइल पर संपर्क करता था । 2019 में बस्ती के बड़ेरिया गांव के प्रधान से नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार की ठगी की ।