Chapra Scorpio Accident : बिहार के छपरा में श्राद्ध का भोज खाकर गोपालगंज से वापस लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में डूब गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
Bihar Road Accident: बिहार में शुक्रवार (25 अगस्त) की सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिहार के झपरा में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। कर्ण कुदरिया स्थित नहर में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर जा गिरी। उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मशरक थाना क्षेत्र की है। हादसे की खबर मिलते ही मशरक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी शवों को गाड़ी से निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी बसंतपुर के बगही से श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।
छपरा में नहर में गिरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो
छपरा के मशरक थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की जान किसी तरह से बचा लिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची मसरख थाना पुलिस ने शव को गहरे पानी में डूबे स्क्रारपियो से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान दिनेश सिंह, लालबाबू साह, सुधीर कुमार, सूरज कुमार के रूप में की गई है। ये सभी लोग गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक और मृतक की पहचान रामचंद्र साह के रूप में की गई है। ये मशरक के रहने वाले थे। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।