चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने यहां हरियाणा सिविल सचिवालय की कमरा नंबर-10 में राज्य स्तरीय दंगा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह नियंत्रण कक्ष आगामी आदेशों तक चौबीसों घंटे संचालित रहेगा और निरीक्षक एवं उप-निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के नियंत्रण के तहत कार्य करेगा। इस नियंत्रण कक्ष से दूरभाष नंबर 0172-2740390 पर संपर्क किया जा सकता है।