IPL Auction 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दिसंबर के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की मिनी-नीलामी (Mini Auction) आयोजित करने के लिए तैयार है. इस बार भी नीलामी हर साल की तरह काफी रोमांचक रहने वाली है.
फ्रेंचाइजियां इस बार खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसा लुटाने वाली है. क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार फ्रेंचाइजी के लिए पर्स राशि को बढ़ा दिया गया हैं.
IPL 2024 Auction: फ्रेंचाइजी के पर्स में होंगे 100 करोड़
BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग2024 (IPL 2024) की मिनी-नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी के पर्स में इजाफा कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, एक रिपोर्ट में इस बारे में कहा गया है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए पर्स राशि को ₹100 करोड़ तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले यह सीमा 90 करोड़ तक की थी, बढ़ी हुई राशि से साफ है कि अबकी बार खिलाड़ियों पर ज्यादा बड़ी बोली लगाने से फ्रेंचाईजी परहेज नहीं करेगी.
जितने चाहें उतने खिलाड़ी करें रिटेन
IPL 2023 mini Auction
इस बात दिलचस्प बात यह कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 फ्रेंचाइंडियों को एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. IPL 2023 में फ्रेंचाइजी के पास मिनी-नीलामी के लिए कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार पूल होगा. वहीं सबसे बड़ा बदलाव यह देखने को मिल सकता हैं कि फ्रेंचाइजी जितनी चाहें उतने रिटेन कर सकती हैं, जबकि बाकी खिलाड़ियों का नाम नीलामी पूल में देना होगा.
BCCI अधिकारी सूत्र ने दी बड़ी जानकारी
IPL Auction 2024 दिसंबर में हो सकती है. जिसके लिए मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, कोच्चि और कोलकाता सभी आईपीएल 2024 मिनी-नीलामी की मेजबानी के रेस में आगे चल रहे हैं. 2023 की मिनी-नीलामी ने एक फ्रेंचाइजी के लिए सफल बोली के लिए 9.5 बिलियन रुपये के उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया, इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आने के बाद इस 2024 में और बड़ी बोली देखने को मिल सकती है. के अधिकारी सूत्र ने कहा,
“अभी ध्यान विश्व कप पर है और एक बार सभी विवरण तय हो जाने के बाद हम आईपीएल की ओर बढ़ेंगे. विश्व कप खत्म होने के बाद हम तारीख तय करेंगे, दिसंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में नीलामी का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है. हम सुविधाजनक तारीख ढूंढने की पूरी कोशिश करेंगे.”