चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है, जिसे उच्च न्यायालय ने मांगा है और यथा समय पर इस रिपोर्ट को उच्च न्यायालय को सौंपा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज कुरूक्षेत्र में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट का अध्ययन करवाया जा रहा है और जैसे-जैसे चीजें सामने आ रही हैं उसके अनुरूप विभागीय कार्यवाही हो रही है।