‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का 142वां दिन
अबकी बार इनेलो पार्टी 50 फीसदी युवाओं को टिकट देगी: कर्ण चौटाला
भाजपा और जेजेपी वाले सिर्फ झूठ बोलते हैं: कर्ण चौटाला
ये कहते थे कि पेंशन 5100 रूपए करेंगे और 75 प्रतिशत युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन न तो पेंशन 5100 रूपए हुई और न ही 75 प्रतिशत युवाओं को नौकरी मिली
भाजपा गठबंधन सरकार में आज प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी, युवा, महिला, बुुजुर्ग समेत हर वर्ग बेहद दुखी है
पानीपत, 24 जुलाई। ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ सोमवार को 142वें दिन जिला पानीपत के हलका इसराना के गंाव सींक से शुरू हुई और छिछड़ाना, अहर, अटावला, अदियाणा, नारा और मतलौडा होते हुए भालसी पहुंची। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के अचानक सिरसा जिला के बाढग़्रस्त गांवों के दौरे पर जाने से यात्रा की कमान युवा नेता कर्ण चौटाला ने संभाली। लोगों ने ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ कर्ण चौटाला का जोरदार स्वागत किया। कर्ण चौटाला के प्रति युवाओं में जबरदस्त दिवानगी दिखी। महिलाओं और बुजुर्गों में खूब जोश दिखाई दिया। कर्ण चौटाला ने गांव वासियों से उनका हालचाल पूछा साथ ही लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि इनेलो की सरकार बनने पर सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
इनेलो नेता ने गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार में आज प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी, युवा, महिला, बुुजुर्ग समेत हर वर्ग मौजूदा सरकार से बेहद दुखी है। भाजपा गठबंधन सरकार ने हरियाणा को प्रयोगशाला बना दिया है और जनविरोधी योजनाएं लागू कर लोगों का जीना दूभर कर दिया है। अनेकों पोर्टल लागू कर दिए जिनका कोई लाभ नहीं है। बुजुर्गों की पेंशन काट दी, पीले कार्ड काट दिए, आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है और जबरदस्ती 1100 रूपए लिए जा रहे हैं जिसका गरीब आदमी से कोई लेना देना नहीं है।
कर्ण चौटाला ने कहा कि अगर युवाओं को मौका मिले तो वो प्रदेश का विकास ज्यादा अच्छे से कर सकता है इसलिए अबकी बार इनेलो पार्टी 50 फीसदी युवाओं को टिकट देगी। इनेलो की सरकार बनते ही भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई सभी जनविरोधी योजनाओं को बंद किया जाएगा। बुजुर्गों की कटी हुई पेंशन को ब्याज समेत दिया जाएगा साथ ही नई पेंशन बनाई जाएंगी। 100 रूपए वाली पेंशन को 7500 रूपए प्रति माह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और जेजेपी वाले सिर्फ झूठ बोलते हैं। ये कहते थे कि पेंशन 5100 रूपए करेंगे और 75 प्रतिशत युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन न तो पेंशन 5100 रूपए हुई और न ही 75 प्रतिशत युवाओं को नौकरी मिली।