नई दिल्ली. बिना वीजा के मई में भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि उसे पाकिस्तान वापस नहीं भेजा जाए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो उसे मार दिया जाएगा.
इसके साथ ही महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसे पाकिस्तान न भेजने और भारत की नागरिकता देने की अपील की.
सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. उसका कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन मीना के साथ रहने आई थी. न्यूज़18 के साथ एक विशेष साक्षात्कार में सीमा हैदर ने कहा कि वह अब अब कभी मांस नहीं खाएंगी और जल्द ही गंगा स्नान करने जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं हाऊस वाइफ बनकर रहना चाहती हूं और मुझे सास-ससुर एवं सचिन की सेवा करनी है.’
सीमा ने इंटरव्यू के दौरान सचिन के लिए एक गाना ‘प्यार हमारा अमर रहेगा याद करेगा जहां, मैं मुमताज हूं तेरे ख्वाबों की’ भी गाया. सीमा ने आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भी बात की और कहा कि उसे विश्व कप के फाइनल में भारत को देखना है क्योंकि अब वह हिंदुस्तानी हैं. उन्होंने माधुरी दीक्षित, सनी देओल और सलमान खान को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया.
सीमा ने कहा कि पाकिस्तान का कोई फ़िल्मी एक्टर उसे पसंद नहीं है और ना ही उसने आज तक पाकिस्तान की कोई फ़िल्म देखी है. सीमा ने बताया कि उसे आलू चने, चावल छोले बनाने आते हैं और वह यहां भी सचिन को ये सब बनाकर खिलाएगी.
सचिन मीना और उसके परिवार को आ रही दिक्कतों पर सीमा ने कहा, ‘सचिन का परिवार और मैं दोनों एक-दूसरे की वजह से परेशानी में आए, हम दोनों एक-दुसरे की वजह से जेल गए, परिवार परेशान हुआ. तकलीफ तो हुई पर अब मैं अपने पति के पास आ गई हूं.’ उन्होंने कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि मैं पाकिस्तान के बारे में बुरा कह रही हूं, मैंने पाकिस्तान के बारे में एक शब्द बुरा नहीं कहा. मैंने हमेशा सिंध और बलूच क़बीले की बात की जहां से मैं हूं, पाकिस्तान की कभी बुराई नहीं की.’
सीमा हैदर ने आगे कहा, ‘पाकिस्तानियों को मैं कहती हूं कि मैं मोहब्बत में भारत आई हूं. वहां खुश नहीं थी, तो आ गई. पाकिस्तान में जो महिलाओं के साथ गलत होता था, मैं उसके बारे में बोलती थी. पाकिस्तान में मेरे आने के पहले से भी हिन्दू महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे थे, अब उन्हें दिखा रहे हैं. मैं अगर पाकिस्तान चली गई, तो मुझसे भी भारत के लिए गलत बोलने को कहेंगे.’
पाकिस्तानी नागरिक का दावा है कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मीणा से शादी कर ली है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा का कहना है कि वह 2019-20 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय सचिन के संपर्क में आई और दोनों के बीच व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी.
चार जुलाई को स्थानीय पुलिस ने सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और मीना को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा के एक घर में रह रहे हैं.