चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पांच राज्यों के आज घोषित विधानसभा चुनाव परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ये परिणाम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में लोगों की आस्था को सिद्ध करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिण राज्यों में पहली बार पार्टी का प्रतिनिधित्व बढ़ा है तथा असम में बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। इसके अलावा, पार्टी ने पहली बार पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू व केरल राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह व उनकी टीम को जाता है, जिन्होंने बड़ी ही सूझ-बूझ से पार्टी उम्मीदवारों का चयन किया और सफलता दिलवाई। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कार्यशैली से विश्वभर में भारत को एक नई पहचान दिलवाई है।
मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके अथक सहयोग के लिए बधाई दी है। उन्होंने केन्द्रीय खेल मंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल, जो असम में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, को भी बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे असम के लोगों की आशा व अकांक्षाओं को पूरा करेंगे।