हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में आईटीओ बैराज के फाटकों के जाम होने संबंधी मामले की जांच के लिए शनिवार को दो सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया।
आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल में आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार की देखरेख वाले बैराज के ये फाटक गाद जमा होने के कारण जाम हो गए हैं। उसने कहा था कि बेहतर प्रबंधन के लिए इसका रखरखाव दिल्ली सरकार को सौंपा जाना चाहिए।
दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को कहा था कि बैराज के पांच फाटकों के जाम होने के कारण यमुना नदी के पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है।
हरियाणा सरकार ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली के आईटीओ बैराज के पांच फाटक जाम होने के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट और विभिन्न मीडिया के माध्यम से प्राप्त समाचारों का संज्ञान लेते हुए खट्टर ने दो सदस्यीय उच्च स्तरीय तथ्यान्वेषी तकनीकी समिति गठित करने का निर्देश दिया है।
इसमें बताया गया कि समिति मामले की गहन जांच कर 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।