चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 6 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। श्री राम निवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सिंचाई विभाग को गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। श्रीमती शशि बाला गुलाटी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रम एवं रोजगार विभाग को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
श्रीमती धीरा खंडेलवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। श्री महावीर सिंह, प्रधान सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आवास विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है।
श्री अनुराग रस्तोगी, प्रधान सचिव, पर्यावरण, निगरानी एवं समन्वय विभाग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है। श्री ए. के.सिंह, प्रधान सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग और जांच अधिकारी, चौकसी, हरियाणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है।