चंड़ीगढ़ : इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार ने जो प्रकाश सिंह आयोग से रिपोर्ट बनवाई है, वह केवल लोगों को परेशान करने के लिए बनवाई है। इसमें कुछ ऐसे लोगों को दोषी ठहराया गया है, जिनका इस आंदोलन से दूर-दूर तक भी नाता नहीं था। इसलिए इस रिपोर्ट का कोई औचित्य नहीं है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस तथा भाजपा ने एक षड्यंत्र के तहत हरियाणा प्रदेश को आंदोलन की आग में झोंका था ताकि जनता को असली मुद्दों से भटकाया जा सके।