चंडीगढ़ : हरियाणा से शुरू हुए डिजिटल रैली के प्रयोग से उत्साहित मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देश भर में स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत चुने गए शहरों में शामिल फरीदाबाद के विकास के लिए 2600 करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत देर सायं फरीदाबाद से देश की पहली डिजिटल रैली को संबोधित किया। उनके संबोधन को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग 15 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों ने सुना, जबकि सोशल मीडिया पर फेसबुक व यू टयूब के माध्यम से रैली का सीधा प्रसारण हुआ।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू से स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत अगले 20 शहरों की घोषित होने वाली सूची में फरीदाबाद को शामिल करने का आग्रह किया गया है। जिसके चलते इसी वर्ष फरीदाबाद शहर में ढांचागत विकास तेज होने की पुख्ता उम्मीद है। उन्होंने बताया कि गुडग़ांव में शुरू होने जा रही एयर टैक्सी सेवा के बाद आवश्यक हुआ तो अगले चरण में फरीदाबाद, सोनीपत व करनाल को भी जोड़ा जाएगा।
फरीदाबाद के सैक्टर 17 स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल से सभागार से श्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के उपरांत ई-सेवाओं को बढ़ावा देते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया है। राज्य सरकार डिजिटल सेवाओं के जरिए व्यापारियों, किसानों व आमजन की सुविधा के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे है। जिनमें व्यापारियों के लिए नया लाइसेंस या क्लीयरेंस लेने के लिए ई-बिज पोर्टल विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत एक छत के नीचे सभी विभागों की औपचारिकताएं निर्धारित समय के भीतर पूरी की जा सकेंगी। किसानों की सुविधा के लिए अथ टू माऊथ, राज्य की ढ़ाई करोड़ आबादी का डेटा बेस तैयार कर आवश्यक प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एसआरडीबी आदि प्रयोग भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक की ओर से रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा देते हुए फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सडक़ों पर साइकिल ट्रेक व अन्य सुविधाएं पूरी करने, धोबी समाज के लिए तीन करोड़ की लागत से दो नए बारात घर बनवाने, बरसाती पानी की निकासी के लिए योजना, भरत नगर कॉलोनी में सीवरेज के लिए 1.5 करोड़, छठ पूजा घाट बनवाने, जमीन की उपलब्धता पर 50 बेड का नया अस्पताल, सेक्टर 12 की आईटीआई को 12.5 करोड़ रुपए की मदद से अपग्रेड करने, सीवरेज व अन्य सुविधाओं के लिए 10 करोड़ रुपए, स्लम कॉलोनी को विशेष अभियान के तहत नई जगह शिफ्ट करने, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र मं सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सात करोड़ रुपए, नाहर सिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने की सभी योजनाएं पूरी कराने के अलावा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 20 करोड़ रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की।
इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीही के निवासी कुलदीप ने गांव के विकास तथा बाबा नगर के लोगों ने इस्लामिक भवन व कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग की। मुख्यमंत्री ने सीही गांव के लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जबकि बाबा नगर वासियों से विधायक के माध्यम से इन मांगों का प्रस्ताव भिजवाने की बात कही।