चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और सेनाध्यक्ष श्री दलबीर सिंह सुहाग बहादुरगढ में आगामी 20 मई को प्रस्तावित जय जवान आवास योजना की शुरूआत भूमि पूजन से करेंगें और भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करेंगें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि बहादुरगढ़ के सैक्टर-7 में सैनिकों के लिए जय जवान आवास योजना के सेना द्वारा रिहायशी कालोनी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रिहायशी कालोनी के लिए प्रदेश सरकार ने बहादुरगढ़ के सैक्टर-7 में सेना को पांच एकड़ भूमि सैनिकों के आवास बनाने के लिए दी है।