कहते हैं कण-कण में राम हैं… अयोध्या को भी कुछ इसी तरह सजाया जा रहा है. यहां की हर वस्तु को राममय किया जा रहा है. रामनगरी को ऐसा स्वरूप दिया जा रहा है कि यहां की हर एक चीज भक्तों को प्रभु राम की मौजूदगी का आभास कराएगी. इसकी एक झलक यहां लगीं स्ट्रीट लाइट्स में देखी जा सकती है.
अयोध्या में तेजी के साथ सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है. सड़क किनारे अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, जो श्रद्धालुओं को धर्मनगरी अयोध्या में होने का आभास कराएंगी. इस स्ट्रीट लाइट में हर चीज अयोध्या के अनुरूप विकसित की गई है.
स्ट्रीट लाइट में आप साफ देख सकते हैं. ऊपर धनुष और रुद्राक्ष प्रत्यंचा पर चढ़ा है. तीर पर भगवा रंग का पताका लिए विराजमान पवन पुत्र और उनके नीचे रक्षा कवच है. धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाए भगवान राम भी नजर आ रहे हैं.
अयोध्या की सड़कों पर लगने वाली स्ट्रीट लाइट पोल में राम रक्षायंत्र लगाया गया है. इसके पीछे की वजह स्ट्रीट लाइट बनाने वाली कंपनी के मालिक बताते हैं कि ताकि अयोध्या को किसी की नजर न लगे. अयोध्या की रक्षा रामरक्षा यंत्र से की जा सके.
अयोध्या में इन दिनों यह स्ट्रीट लाइट चर्चा का विषय है. हर कोई स्ट्रीट लाइट को देखकर भक्ति भाव में सराबोर नजर आ रहे हैं. मंडला आयुक्त गौरव दयाल की मानें तो अयोध्या में सब कुछ राममय होगा. फिलहाल स्ट्रीट लाइट सैंपल के लिए लगाई गई हैं.
बताते चलें कि तेजी से अयोध्या में तीन कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. तीनों पर अलग-अलग डिजाइन, अलग-अलग तरह की स्ट्रीट लाइट लगेंगी. स्ट्रीट लाइट ऐसी होंगी जिसे देखकर श्रद्धालुओं को भगवान राम का आभास हो.