बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के नाम से मशहूर मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे की ओर से इसे लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया गया है। रेलवे ने गुजरात के नवसारी में नदियों की ‘पहले और बाद की’ तस्वीरें ट्वीट कीं, जहां पिछले महीने तीन पुल बनाए गए हैं।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बयान में कहा कि तीनों पुलों का निर्माण बिलिमोरा और सूरत हाई-स्पीड रेलवे स्टेशन के बीच किया गया है। एनएचएसआरसीएल के अधिकारियों का कहना है कि पिछले छह महीने में 24 पुलों में से चार का निर्माण किया जा चुका है।
NHSRCL की ओर से विज्ञप्ति में कहा गया कि इन चार में से तीन पुलों का निर्माण एक महीने में नवसारी जिले में किया गया है, जो कि हाई स्पीड रूट पर बिलिमोरा और सूरत स्टेशन के बीच स्थित है। मालूम हो कि इस कॉरिडोर पर 24 नदी पुल हैं, जिसमें से 20 गुजरात और बाकी बचे हुए 4 पुल महाराष्ट्र में हैं। भारतीय रेलवे की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएचएसआरसीएल है। इसका कहना है कि पहला पुल पूर्णा नदी पर, दूसरा मिन्धोला नदी पर और तीसरा पुल अंबिका नदी पर बनाया गया है। एमएएचएसआर कॉरिडोर ने काफी प्रगति की है क्योंकि पिछले एक महीने में तीन नदी पुल बनकर तैयार हो चुके हैं।