Ramayan Ramanand Sagar: फिल्म आदिपुरुष और उसके डायलॉग्स पर मचे हंगामे के बीच भगवान राम के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल आज से टेलीविजन पर रामानंद सागर की रामायण फिर से दिखाई जाएगी। आपको बता दें कि आदिपुरुष को लेकर उठे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने रामानंद सागर की रामायण के किरदारों की तुलना करते हुए लिखा था कि फिल्म डायरेक्टर और लेखक को बेसिक बातें भी नहीं पता। इसके बाद ये मांग भी उठने लगी थी कि रामायण का प्रसारण फिर से किया जाए।
तो रामायण फिर से टीवी पर लौट आई है। रामायण का प्रसारण 3 जुलाई यानी आज से शेमारू टीवी पर शाम 7:30 बजे से होगा। शेमारू टीवी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात की जानकारी देते हुए लिखा था, ‘हम आप सभी दर्शकों के लिए पौराणिक धारावाहिक रामायण को फिर से लेकर आ रहे हैं।’
वहीं, रामायण के फिर से प्रसारण को लेकर इस सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने भी खुशी जताई और बताया कि वो कैसे इस महान धारावाहिक का हिस्सा बने। अरुण गोविल ने कहा, ‘मैंने 1977 में राजश्री पिक्चर्स और सागर साहेब के साथ काम करना शुरू किया था। जैसे ही मुझे पता चला कि सागर साहेब रामायण बना रहे हैं तो मैं खुद उनके पास गया और अपने लिए भगवान राम का रोल मांगा, क्योंकि मैं दिल से चाहता था कि वो रोल मैं करूं।’
और राम के रोल के लिए रिजेक्ट हो गए अरुण गोविल अरुण गोविल ने आगे कहा, ‘हालांकि उस दौरान पौराणिक सीरियल या फिल्म करना कोई बहुत बड़े स्टैंडर्ड की बात नहीं थी। मैंने काफी सारी कमर्शियल फिल्में की थीं। इसलिए, मेरे परिवार के लोगों और दोस्तों ने मुझे सलाह दी कि मैं रामायण सीरियल ना करूं, क्योंकि ये मेरे करियर के लिए अच्छा नहीं होगा। लेकिन, मैं मन बना चुका था कि मैं रामायण में भगवान राम का किरदार निभाऊंगा और ऑडिशन देने पहुंच गया। हालांकि मुझे रिजेक्ट कर दिया गया।’ मेकर्स को बदलना पड़ा फैसला, अरुण गोविल को मिला राम का रोल अपने रोल को लेकर अरुण गोविल ने बताया, ‘रामानंद सागर के बेटों प्रेम सागर, मोती सागर और आनंद सागर ने मुझसे कहा कि आप भरत या लक्ष्मण का रोल कर लीजिए। लेकिन, मैंने मना कर दिया और कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं राम के रोल के लिए ठीक नहीं हूं तो कोई बात नहीं। इसके बाद उन्होंने किसी और को राम के किरदार के लिए चुन लिया। हालांकि कुछ दिन बाद रामायण के निर्माताओं ने अपना फैसला बदला और मुझे भगवान राम का रोल दे दिया।’