कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली के करोल बाग स्थित साइकिल मार्केट में श्रमिकों और व्यापारियों के साथ मुलाकात कर बैठक की। यहां उन्होंने मशीनों के बारे में जानकारी ली, साथ ही उसमें रिपेयरिंग के गुर भी जानें।
दिल्ली के करोल बाग स्थित साइकिल मार्केट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देखकर लोग काफी खुश नजर आए। उनसे मिलने के लिए लोग उतावले दिखाई दिए। साथ ही लोगों ने उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को हरियाणा के अंबाला में ट्रक ड्राइवरों के साथ सवारी करते हुए देखा गया था। ट्रक ड्राइवरों के साथ कांग्रेस नेता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं।
कांग्रेस नेता ने ड्राइवरों से मुलाकात कर उनसे पूछा था कि आप दिन में घंटे ट्रक चलाते हैं और कितने पैसे मिलते हैं। इस पर ड्राइवरों ने बताया कि वो दिन में 12 घंटे तक ट्रक चलाते हैं और इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये मिलते हैं। इस पर राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों की परेशानियों पर चर्चा की थी।
राहुल गांधी अपनी इस पहल के जरिए देश के छोटे तबके के लोगों से जुड़ने का प्रयास करते रहते हैं। कर्नाटक चुनाव के दौरान उन्होंने बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था।
बता दें कि आगामी 29 जून को राहुल गांधी मणिपुर में हो रही हिंसा के चलते वहां का दौरा करेंगे। साथ ही वहां के शिविरों में जाकर प्रतिनिधियों से मुलाकात कर हालातों पर चर्चा करेंगे।