Most Wickets in TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 7वें सीजन का प्रत्येक मुकाबला दिन-ब-दिन रोमांचक होता जा रहा है। इस बीच टीएनपीएल में ऑलराउंडर शाहरुख खान ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपनी विस्फोटक गेंदबाजी के दम पर अब तक 9 विकेट हासिल किए हैं।
एक दिन के लिए पर्पल कैप होल्डर बने शाहरुख खान टीएनपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की पर्पल कैप लिस्ट में एक दिन के लिए ही सही लेकिन शाहरुख खान ने खुद को टॉप पर पहुंचा दिया, और पर्पल कैप होल्डर बन गए, फिलहाल वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं।
आईपीएल 2023 में पीबीकेएस की ओर से नहीं मिला मौका दरअसल, बड़ी बात यह है कि जिस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी का मौका तक नहीं मिली, उस खिलाड़ी पर जब टीएनपीएल (TNPL 2023) में भरोसा जताया गया तो ऑलराउंडर शाहरुख ने अपने प्रदर्शन से कमाल कर दिया।
हालांकि, ऑलराउंडर शाहरुख खान ने बल्ले से अभी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। फिलहाल, टीएनपीएल में उनका बल्ला पूरी तरह से शांत है। उन्होंने अब तक 5 मैच की 3 इनिंग में कुल 50 रन बनाए हैं। लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच में 4 में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है।