हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को अंबाला शहर के देवीनगर में आयोजित 50वें वार्षिक मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यहां स्थित माता के मंदिर में जाकर माथा टेका और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन बड़ा ही गौरव का दिन है और आज के दिन यहां आकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इस मेले का आयोजन कश्यप राजपूत पंजाबी वेलफेयर सोसायटी व आल इंडिया कश्यप राजपूत सभा द्वारा किया गया था।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महर्षि कश्यप सप्त ऋषियों में से एक हैं और यहां पर हर वर्ष कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी व आल इंडिया कश्यप राजपूत सभा द्वारा वार्षिक मेले के साथ-साथ माता का जागरण करवाया जाता है। जिसमें पूरे भारतवर्ष से श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं और महर्षि कश्यप व माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शैड बनवाने के लिए 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला, मेयर शैलजा सचदेवा, इंद्री के विधायक श्री राम कुमार कश्यप विशेष तौर पर उपस्थित रहे।