चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में हाल ही के आंदोलन के दौरान जिन लोगों की सम्पतियां नष्ट हुई हैं उन्हें अब तक कुल 63.33 करोड़ रुपये का मुआवजा दे दिया है। इस मुआवजा राशि में अंतरिम और अंतिम अदायगी दोनों शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र के दावाकर्ताओं को 4.40 करोड़ रुपये और शहरी क्षेत्र के दावाकर्ताओं को 58.93 करोड़ रूपए दिए गए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राईवेट और सरकारी बीमा कम्पनियों ने नष्ट हुई बीमित सम्पतियों के लिए अब तक लगभग 12,46,61,858 रुपये की अदायगी की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार को मुआवजे के लिए कुल 2064 दावे प्राप्त हुए जिनमें शहरी क्षेत्र के 1826 और ग्रामीण क्षेत्र के 238 दावे शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि अंतरिम मुआवजे के रूप में 1818 मामलों में 22.37 करोड़ रुपये की राशि दी गई, इनमें शहरी क्षेत्रों के 1616 मामलों में 20.83 करोड़ रुपये की अदायगी और ग्रामीण क्षेत्रों के 202 मामलों में 1.54 करोड़ रुपये की अदायगी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 1300 दावाकर्ताओं को अंतिम मुआवजे के रूप में 40.96 करोड़ रूपए दिए जा चुके हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों में 1110 दावाकर्ताओं को 38.10 करोड़ रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 190 दावाकर्ताओं को 2.86 करोड़ रुपये की अदायगी की गई है।